खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिलाऐ भी कर रही लॉकडाऊन के नियमो का उल्लंघन, निगम न लगाई गई कड़ी फटकार, Women are also violating the rules of lockdown, the corporation has not been reprimanded.

रिसाली निगम टीम ने की 6200 रूपये की दण्डनीय कार्यवाही
रिसाली / कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश के तहत एवं निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में रिसाली निगम की टीम द्वारा आज तालपुरी, रूआबांधा, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र का भ्रमण तथा सघन निरीक्षण किया गया। रिसाली क्षेत्र के जवाहर उद्यान रोड पर लॉकडाऊन नियमो का उल्लंघन कर माडल टाउन नेहरू नगर से आकर दो महिलाऐ गुरमीत कौर व दिलजीत कौर शाम 6 बजे लगभग सब्जी बेच रही थी, इन दोनो महिलाओ को कड़ी फटकार लगाकर चेतावनी देते हुए व्यवसाय बंद कराया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मरोदा मे रात को लगभग 8 बजे छावनी भिलाई का नाजिम खान ठेले पर सब्जी बेचते पाया गया। जिसे टीम द्वारा 500 रूपये का जुर्माना वसूल कर लॉकडाऊन नियमो के पालन करने की कड़ी समझाइश दी गई। रूआबांधा बस्ती में किराना समान  बेच रहा था नरोत्तम,  5000 जुर्माना वसूला रूआबांधा बस्ती निवासी नरोत्तम द्वारा दुकान खोलकर  किराना सामान बेचने पर टीम द्वारा  5000 रूपये दांडिक शुल्क वसूल कर लॉकडाऊन अवधि तक दुकान बंद रखने की नसीहत दी गई। इस दौरान टीम द्वारा बस्ती में ही चैक चैराहों पर झुंड में खड़े लोगो को मास्क पहनाकर सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। क्षेत्र मे तेज गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाने सभी नागरिको से घर पर ही सुरक्षित रहने और लॉकडाऊन के सभी नियमो का स्वेच्छापूर्वक कड़ाई से पालन करने की समझाइश टीम द्वारा की गई। निरीक्षण व कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक, टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button