Today Live News and Updates 29 July 2024: लोकसभा में आज बजट पर बोल सकते हैं राहुल गांधी, पेरिस ओलंपिक देश को आज तीन मेडल की आस, यहां जानें देश-दुनिया में क्या है खास

नई दिल्लीः सावन महीने का दूसरा सोमवार यानी आज भारत देश के लिहाज के कई मायनों में खास होने वाला है। पेरिस ओलंपिक में भारत को आज तीन मेडल मिलने की संभावना है। इधर, लोकसभा में राहुल गांधी बजट को लेकर संबोधन दे सकते हैं। वहीं बेसमेड हादसे के बाद दिल्ली के तीन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर देश-दुनिया में आज क्या खास रहने वाला है:-
संसद में राहुल गांधी का भाषण!: विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर दो बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोल सकते हैं। कांग्रेस सांसदों का मानना है कि राहुल को निचले सदन को संबोधित करना चाहिए, विपक्ष के नेता के तौर पर उनके संबोधन का काफी असर पड़ेगा। हालांकि, राहुल गांधी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों की मांग के चलते वह आज सुबह निचले सदन को संबोधित करने पर फैसला लेंगे।
दिल्ली के 13 कोंचिंग सेंटर सीलः दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी एक्शन में आ गया है। एमसीडी ने इलाके में स्थित ऐसे 13 कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनके बेसमेंट को सील कर दिया है। एमसीडी की ओर से उन कोचिंग संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है। एमसीडी की ओर से रविवार को राजेंद्र नगर में ऐसे कई कोचिंग में नोटिस चस्पा की गई।
मौसम का हालः देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के किनौर में बादल फटने से तबाही मच गई। सैकड़ों बीघा भूमि पर मलबा आने से फसलें तबाह हो गई तो चार सिंचाई नहरों के भारी नुकसान पहुंचा है। उधर, उत्तराखंड के जोशीमठ में हेमकुंड साहिब मार्ग पर भूस्खलन से भारी चट्टाने सड़कों पर आ गिरी, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, गुजरात के कई इलाकों में अब भी बारिश का पानी भरा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही देश के 22 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ओलंपिक में मेडल की आसः देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के किनौर में बादल फटने से तबाही मच गई। सैकड़ों बीघा भूमि पर मलबा आने से फसलें तबाह हो गई तो चार सिंचाई नहरों के भारी नुकसान पहुंचा है। उधर, उत्तराखंड के जोशीमठ में हेमकुंड साहिब मार्ग पर भूस्खलन से भारी चट्टाने सड़कों पर आ गिरी, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, गुजरात के कई इलाकों में अब भी बारिश का पानी भरा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही देश के 22 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री का निधनः सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रहे आरिफ अकील का सोमवार सुबह भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके विधायक बेटे आतिफ अकील ने बताया कि रविवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत होने पर अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था। आरिफ अकील को ‘शेरे भोपाल’ कहा जाता है। इसकी वजह है – दो दशक से हर कोशिश करने के बाद भी भाजपा उनका अभेद किला भोपाल उत्तर नहीं ढहा पाई।
बिलासपुर के होटल में जुआः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जुआरियों की लगातार महफिल जम रही है। इसी बीच सिरगिट्टी क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की। कई जुआरी चकमा देकर भाग निकले, लेकिन सर्विसिंग सेंटर के पीछे बैठे 7 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। 60 हजार 200 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को सूचना मिली कि सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा स्थित श्रीराम सर्विसिंग सेंटर के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गई। इस दौरान जुआरियों को पुलिस के आने की भनक लग गई। लिहाजा, कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इस बीच पुलिस दौड़ाकर उनकी पीछा करती रही। लेकिन, जुआरी हाथ नहीं लगे।