अहिंसा दिवस गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया

**अहिंसा दिवस गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया ** शास उ मा वि अमोरा – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के पावन अवसर पर शाला प्रांगण में स्काउट गाइड इकाई अमोरा अकलतरा द्वारा विकास सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अभ्यागत शाला के पूर्व प्राचार्य श्री जे एल भानू एवं विकास समिति के सदस्या श्रीमती अर्चना गोस्वामी जी राज्यपाल स्काउट, गाइड , रोवर रेंजर सहित 68 छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार यादव ए एल टी स्काउट द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में माननीय अतिथियों को स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ़ पहना कर स्वागत किया गया । श्री भानु जी द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से विस्तार से अहिंसा दिवस , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , देश के सफल व दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन वृत को बतलाया गया । कार्यक्रम पश्चात स्काउट गाइड द्वारा शारिरिक श्रम कर विद्यालय परिसर को साफ सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था किया गया । इसके पश्चात टक ऑफ वार (रस्साकस्सी )का खेल कराया गया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री रामकुमार कैवर्त स्काउट मास्टर द्वारा किया गया ।