खास खबरछत्तीसगढ़

उदय सिंघानिया की नई फिल्म पश्चाताप का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल, Uday Singhania’s new film Repentance trailer went viral as soon as it was released

उदय सिंघानिया के साथ इस फिल्म में  स्मीता सना की जोड़ी दर्शको को खूब भा रही है दर्शक उदय सिंघानिया और स्मिता सना के अदाकारी के बिखेरे जलवे..
उदय सिंघानिया की नई फिल्म पश्चाताप का ट्रेलर रिलीज होते ही पूरा वायरल हो गया है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग कमेंट में लिखने लगे है कि इस फिल्म का हम लोगों को जल्द आने का इंतजार है। इंस्पायरर इंटरटेनमेंट बैनर तले एवं निर्माता एवं सनी प्रकाश के निर्देशन में बनी इस फिल्म के नायक है भोजपुरी के चाकलेटी स्टार उदय सिंघानिया तो नायिका  स्मिता सना है। इसके अलावा इसके अन्य कलाकार राकेश गुप्ता, संजु सोलंकी, राजु शर्मा, आकाश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रतिभा पाण्डेय, नेहा वर्मा है। इसके लेखक इन्द्र मोहन जी, संगीतकार अमन श्लोक के हैं। फिल्म के डी.ओ.पी. ओम मिश्रा ,  आर्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव, नृत्य निर्देशक अशोक मैती हैं तो फिल्म के  सह निर्माता राजु शर्मा हैं। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सनी प्रकाश ने बताया कि भोजपुरी के चाकलेटी स्टार उदय सिंघानिया ने अपनी कई भोजपुरी फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में स्मिता सना काम की है । प्रकाश ने आगे बताया कि दर्शकों मे लोकप्रिय होने के बाद उनकी कुछ फिल्मे कम्पलीट है और सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं । स्मिता सना और उदय सिंघानिया के अभिनय से सजी  भोजपुरी फि़ल्म पश्चताप की शूटिंग फतेहपुर वांदा के मनमोहक स्थानों पर की गई है। एक्टर उदय सिंघानिया अपनी इस नई फिल्म पश्चाताप को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी। भोजपूरी फिल्मों के नायक उदय सिंघानिया ने बताया कि हमारे द्वारा अभिनित युपी 64 हत्यारा का वल्र्ड सेटेलाइट डिजिटल टीवी के लिए तैयार है जिसका बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।  यह फिल्मे हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। प्यार और बलिदान की यह अद्भुत कहानी फेमिली ड्रामा पर आधारित सच्ची कहानी है चुनौतियों से भरी नारी प्रधान विषय पर आधारित भोजपुरी फिल्म है। औरत की ज़िंदगी में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, और नारी के शोषण के साथ किस तरह से सिस्टम से न्याय के लिए भटकना पड़ता है और वही दुसरी तरफ एक महिला त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन व नयी कहानी को इसमें दर्शाया गया है।  श्री सिंघानिया ने आगे बताया कि भोजपुरी फिल्म प्रीत के बंधन में भी वे मुख्य नायक की भूमिका निभाने जा रहे है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के मनमोहक स्थानों पर शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button