छत्तीसगढ़

ऑक्सीजन की आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी हेतु समिति गठित Committee formed for information other than supply of oxygen

 

ऑक्सीजन की आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी हेतु समिति गठित
मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल समिति के नोडल अधिकारी होंगे एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग
नारायणपुर 20 अप्रैल 2021। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल आक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हुए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिले में मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम के कार्यों के सफल क्रियान्यन हेतु एसडीएम दिनेश कुमार नाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इनका मोबाईल नंबर 94792-63731 है। जिले में जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित कर समिति गठित की गयी है। समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, प्रबंधक जिला व्याापार एवं उद्योग केन्द्र नारायणपुर  मितेश कुमार दुग्गे, तहसीलदार सुनील सोनपिपरे, औषधी नियंत्रण खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवेन्द्र ध्रुव शामिल है। उक्त समिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेेगे। आपूर्ति न होने की स्थ्ािित में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेेंगे।

Related Articles

Back to top button