Uncategorized

*नगरीय निकाय चुनाव, मतगणना दलों का प्रशिक्षण आयोजित*

बेमेतरा:- नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 के अंतर्गत नगर पंचायत मारो के 1 से 15 वार्ड, थानखम्हरिया के वार्ड 11 तथा नगरपालिका बेमेतरा क वार्ड 5 व 11 में मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त मतगणना दल का प्रथम प्रशिक्षण कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष में आज गुरुवार को आयोजित किया गया। संबंधित नगरीय निकायों मे मतदान 20 दिसम्बर को एवं मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।

प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान ने मतगणना दल के अधिकारियों को गणना का कार्य नियमानुसार गम्भीरता के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य हेतु प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतगणना और परिणाम की घोषणा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को मतगणना के कार्य को पूरी तत्परता एवं सावधानीपूर्वक करने केे निर्देश दिए। गणना अधिकारी जल्दबाजी एवं हड़बडी में मतगणना कार्य बिल्कुल नहीं करेंगे। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने मतगणना प्रक्रिया के बारे में सविस्तार से जानकारी दी तथा डेमो भी दिखाया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर डॉ अनिल कुमार बाजपेयी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित थे। मतगणना दल का द्वितीय प्रशिक्षण एवं मॉकड्रील संबंधित नगरीय निकाय में 22 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12.00 बजे किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button