सच का आइना संपादक भुपेन्द्र सतनामी की कलम से जनहित में जारी लेख।The article released in the public interest by the pen of the editor of truth, Bhupendra Satnami.
सच का आइना संपादक भुपेन्द्र सतनामी की कलम से जनहित में जारी लेख।
सबका सँदेश कान्हा तिवारी ,
वैश्विक महामारी कोविंड – 19 से बचने के लिये घर में रहें,सुरक्षित रहें,अपने और अपने घर परिवार आम जनता के जीवन को बचाने का प्रयास करते रहें,शासन के नियम कानून का सही और ईमानदारी से पालन करें,आम जनता को भुपेन्द्र सतनामी की अपील घर से बाहर बेवजह न जाये,कोई घूम रहा हो उसे समझाएं, अति आवश्यक जरूरत हो तभी बहार निकले वह भी मास्क लगाकर ।
( 1) दुनिया की सच्चाई को जनता तक लाने वाला एक निर्भीक पत्रकार हूं साहब।।
(2)मैं शासन के नियम काननू को धरातल पर लाने के लिये अपनी दिमांग चलाकर सच्चाई का आइना दिखाता हूं साहब ,,मैं एक पत्रकार हूं साहब।।
(3)आप तोड़ते हो नियम काननू और कोरोना – 19 जैसे महामारी बीमारी भ्रस्टाचारी को बढ़ावा देते हो साहब,,हम उस पर अमल करने की बात कहते हैं,क्योंकि मैं एक पत्रकार हूं साहब।।
(4)अपनी जिंदगी का आपको फ़िक्र नही होगा मगर हमे आपकी और आपके परिवार जनता की जिन्दगी का फ़िक्र है साहब..।।
और दूसरों की जिन्दगी को भी आप खतरे में डालते हो उस गलत काम पर रोक लगाने के लिये अपनी कलम चलाता हूं साहब ,,मैं एक पत्रकार हूं साहब..।।
(5)सच्चाई की आइना दिखाने की आदत है मुझे न की आपके गलत काम पर पर्दा डालने की, मैं एक पत्रकार हूं साहब..।।
(6)सबकी जिन्दगी सलामत रहे इसलिये बार बार सचेत कराता हूं साहब..मैं एक पत्रकार हूं साहब।।
(7)सच्चाई की आइना हर किसी को बताता हूं साहब..एक पत्रकार हूं साहब जनहित की बात बताता हूं।।
(8)आप बुरा मानते हो हमारे खबरों से,मगर आप यह क्यों नही सोचते की आपने जो नियम कानून की धज्जियां उड़ाई वह गलत है।।
(9)मैं एक पत्रकार हूं साहब जो दिखता है उसी को लिखता हूं,साहब..।।
………………………..