जिले में ऑक्सीजन बेड्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध: कोविड मरीजों तथा कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए नहीं होगी दिक्कतें

हेल्पलाइन नंबर भी जारी
दुर्ग / जिले में कोविड मरीजों एवं कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं। चंदूलाल चंद्राकर डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल एवं जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या लगातार बढ़ाई गई है। ऑक्सीजन बेड्स की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल दुर्ग में 60 ऑक्सीजन बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही सुपेला अस्पताल में 82 ऑक्सीजन बेड का आइसोलेशन सेंटर चल रहा है। इसके साथ ही सभी विकासखंड मुख्यालयों में 20 बेड तथा सीएचसी निकुम अहिवारा, झीठ, कुम्हारी, उतई में भी आइसोलेशन सेंटर में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के बारे में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और ऑक्सीजन बेड की किसी तरह की दिक्कत नहीं है। आईसीयू सुविधा बढ़ाने और अतिरिक्त वेंटीलेटर उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी पॉजिटिव अथवा कोविड संदिग्ध मरीज की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों की मदद से वे हॉस्पिटल में एडमिशन ले सकते हैं इसके अलावा एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। जिले में कोविड मरीजों के लिए इमरजेंसी एम्बुलेंस नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 के लिए 9399833005 और रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए 9425557895 है। शासकीय अस्पताल में बेड की जानकारी के लिए 9329280235 और प्राइवेट अस्पताल में बेड की जानकारी के लिए 9329286697 से संपर्क किया जा सकता है।