लॉक डाउन की मियाद बढ़ते ही मोबाइल टीम की बढ़ी सक्रियता, Increased activation of mobile team as the period of lock down increases
भिलाई निगम क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर
भिलाईं / लॉक डाउन की मियाद बढऩे के साथ ही भिलाई निगम की मोबाइल टीम की सक्रियता भी बढ़ गई है! भिलाई निगम क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है! जहां लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं वहीं उनसे जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है! आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वालों के दस्तावेज की जांच की जा रही है वही उससे पूछताछ किया जा रहा है! मास्क लगाया गया है या नहीं इसकी नियमित चेकिंग की जा रही है! भिलाई शहर में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है! भिलाईवासी घर पर सुरक्षित रहकर ही शासन-प्रशासन की मदद कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कर रहे हैं! मोबाइल टीम के निरीक्षण के दौरान गली मोहल्लों में कुछ बच्चे खेलते नजर आए जिन्हें घर भेज कर उनके पालकों को समझाइश दी गई! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं! लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन के लिए मोबाइल टीम शहर के सार्वजनिक क्षेत्र, चौक चौराहे, गली -मोहल्ले, मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है! अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों को समझाइश देकर घर की ओर लौटाया जा रहा है! वही मास्क नहीं लगाने वालों पर कड़ाई बरती जा रही है! इनसे जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है! भिलाई शहर में चारो तरफ दुकान बंद है! केवल आवश्यक सेवा एवं लॉकडाउन से छूट वालों को ही दुकान खोलने की इजाजत दी गई है! इसमें भी ज्यादा भीड़ न बढ़े इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है! जैसे-जैसे लॉक डाउन की अवधि में इजाफा हो रहा है टीम की सक्रियता बढ़ती जा रही है! वही आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 4 लोगों पर 800 रुपए का अर्थदंड लगाया गया!