राजिम के शमशान घाट में भी जगह की कमी चिंताजनक , मंडी चबूतरे को जल्द ही क्रियाकर्म हेतु दिया जाएगा-नपा अध्यक्ष Shortage of space in Rajim’s cremation ground is also worrying, Mandi platform will soon be given for action – NAP President
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है, वही मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की अस्थि परिजन राजिम के त्रिवेणी संगम में विसर्जित पहुंच रहे हैं। पहले यहां 10 से 15 लोगों की संख्या होती थी, लेकिन इस माह की शुरुआत 50 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। घाट में जगह नहीं होने की वजह से सब्जी मंडी के चबूतरे को क्रियाकर्म के लिए दे दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि जरूरत पड़े तो हम पास के समुदाय भवन को भी क्रिया कर्म के लिए देंगे।
14 साल और 19 साल की दो बेटियां भी अपने पिता के अस्थि विसर्जन और क्रियाकर्म के लिए पहुंचीं। इनके पिता की मौत 9 अप्रैल को कोरोना से हुई थी। घर में बेटा नहीं होने के कारण बेटियों को ही अपने पिता का पिंड दान करना पड़ा।
घाट पर अचानक लोगों के बढ़ने के कारण नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को ही तट से लगे सब्जी मार्केट को भी इसी क्रिया के लिए उपलब्ध करवाया है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने प्रेस को बताया कि और जगह लगेगी तो पास ही स्थित सामुदायिक भवन परिसर भी खाली पड़ा है, वह भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि जो लोग भी यहां आ रहे हैं उन्हें यहां कोई परेशानी न हो। साथ ही अगर जगह पर्याप्त होगी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक तरह से हो सकेगा।