जिला स्तरीय ‘‘मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम’’ स्थापित District level “Medical Oxygen Control Room” set up

जिला स्तरीय ‘‘मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम’’ स्थापित
कांकेर – छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक वस्तु मेडिकल आॅक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय ‘‘मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम’’ स्थापित कर समिति गठित किया गया है।
जिले में ‘‘मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम’’ के कार्यों का सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा सहायक खाद्य अधिकारी श्री तुलसी राम ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 98939-50456 है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर के महाप्रबंधक आर.सी.एस. ठाकुर का मोबाईल नम्बर 94079-47666, जिला परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू का मोबाईल नम्बर 97558-82748, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके का मोबाईल नम्बर 94060-27066 तथा खाद्य एवं औषधि विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक महेश नागवंशी का मोबाईल नम्बर 78692-57656 को ‘‘मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम’’ समिति का सदस्य बनाया गया है। उक्त गठित समिति जिले में संचालित अस्पतालोें में ‘‘मेडिकल आॅक्सीजन’’ की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता करेंगे एवं आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करंेगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।