छत्तीसगढ़

शादी समारोह में 20 से अधिक लोग हुए शामिल, लगा 5 हजार रुपए का जुर्माना,शादी समारोह में 20 से अधिक लोग हुए शामिल,लगा 5 हजार रुपए का जुर्माना More than 20 people attended the wedding ceremony,Imposed a fine of 5 thousand rupees

शादी समारोह में 20 से अधिक लोग हुए शामिल,
लगा 5 हजार रुपए का जुर्माना,
नायब तहसीलदार की कार्रवाई,
जांजगीर चांप जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम पिथमपुर में कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने और शादी समारोह के भोज में नियत संख्या 20 से अधिक लोग शामिल होने पर नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला द्वारा 5 हजार रुपए का चालान काटा गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण पर जांजगीर-चांपा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिले में कंटेंनमेंट जोन के आदेश का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन का पालन कराने आज नायब तहसीलदार सीता शुक्ला ने ग्राम पिथमपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां प्रेमलाल साहू के घर में शादी समारोह के भोज कार्यक्रम में नियत संख्या 20 से अधिक लोगों का शामिल होना पाया गया। कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लघंन करने पर घर के मुखिया श्री प्रेमलाल साहू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
जिले में कन्टेन्टमेंट जोन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला के नेतृत्व में भ्रमण में निकली राजस्व टीम ने ग्राम पिथमपुर में शादी के बाद सामूहिक भोज की तैयारी में लगे प्रेमलाल साहू के यहां 5000 रुपए,सामान बेचते पाये जाने पर धूम दास के विरुद्ध 200 रुपए,,फूलचंद साहू के यहां शादी में आवश्यकता से अधिक लोग इकट्ठा होने पर रु 1000, एवं बिना मास्क लगाये घूमते हुए पकड़े जाने पर गोवर्धन साहू के विरुद्ध 200 रूपए का जुर्माना लगाया । इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व निरीक्षक श्री अशोक साहू, ग्राम कोटवार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button