छत्तीसगढ़

सिक्ख समाज द्वारा पत्रकारो का निशुल्क सी टी स्कैन की व्यवस्था की गई

कोरोना काल मे पत्रकार बन्धुओं के लिए प्रेस क्लब एवं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सीटी स्कैन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है आज इस आशय का पत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आंबेडारे को सौपा गया अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक महेन्द्र छाबड़ा एवं सिक्ख समाज के संयोजक सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने समाज की ओर से वर्तमान बढ़ती कोरोना महमारी को ध्यान मे रखते हुवे सभी पंजीकृत पत्रकारों के लिए यह व्यवस्था की गई है जो भी पत्रकार साथी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है वो प्रेस क्लब अध्यक्ष का पत्र लेकर सिक्ख समाज के अध्यक्षयीय बोर्ड के गुरमीत सिंह गुरदत्ता 94255 02080 एवं तेजिंदर सिंह होरा 9827160725 से सपर्क कर सकते है
गौरतलब है वैश्विक महामारी कोरोना से हो रही मौतों से जहां एक ओर श्मशान घाट पटे पड़े हैं वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में जगह नही मिलने के कारण बिना ऑक्सीजन के संक्रमितों की सांसें उखड़ रही है ऐसी भयावह स्थिति में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने एक ऐसी अनुकरणीय पहल की है साथ ही जिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों को हॉस्पिटल में जगह नही मिल रही है उन्हें उनके घरों में जीवन रक्षक आक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन छत्तीसगढ़ के दूरदराज छोटे इलाकों में जहां मरीज शहर के हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे है उपलब्ध कराएगा
सिक्ख समाज द्वारा अंचल के दूरस्थ इलाकों में जहां स्थिति और डरावनी है लोग शहरों के हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे है इसलिए छोटे कस्बे गाँवों में स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से आग्रह किया है कि कोरोना के मरीजों को तत्काल आक्सीजन मशीन उपलब्ध कराएं
मशीने सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराएगा
जिन गुरुद्वारा कमेटियों के पास उक्त मशीन नही है तो उन्हें सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराएगा
संयोजक द्वय ने आगे बताया कि सिक्ख समाज ने पिछले कोरोना काल मे जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन लंगर की व्यवस्था पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर की थी साथ ही शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों को उनके गृह नगर पहुंचाने में मदद की थी पर मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर वर्तमान में सिक्ख समाज ने उखड़ती सांसो को बचाने को सर्वोपरि मानते हुए ये बीड़ा उठाया है इस जीवन रक्षक मुहिम में सभी सिक्ख धर्म के अनुयायियों के जुड़ने की विनम्र अपील की गई है
धन्यवाद,,,
प्रेषक :-
गुरमीत सिंह गुरदत्ता
अध्यक्षीय बोर्ड सदस्य एवं मीडिया प्रभारी
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़
मोबाइल नंबर :- 79740-15616
94255-02080
ईमेल :- gurmitgurdutta5@gmail.com

Related Articles

Back to top button