देश दुनिया

ब्राजील में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,70,000 के पार Virus death toll in Brazil crosses 3,70,000

कोरोना वायरस (Coronavirus) का तांडव पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ते मामले और इससे होती मौत के आंकड़ों ने हर किसी को बेचैन कर दिया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,929 मौतें होने के बाद अब तक यहां कुल 3,71,678 लोगों की जान चली गई है. 

इसी दौरान 67,636 और नये मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल मामले 1,39,00,091 हो गये हैं. ब्राजील (Brazil) में मौत का आंकड़ा इस समय अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि अमेरिका और भारत के बाद तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाला देश है. इस साल की शुरूआत के बाद से देश महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी स्वास्थ्य प्रणाली का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है.

साओ पाउलो राज्य, देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य में ही कुल 27,39,823 मामले आ चुके हैं और 88,097 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद रियो डी जनेरियो में 6,99,422 मामले और 41,162 मौते हो चुकी हैं. ब्राजील में कोविड-19 में वर्तमान में प्रति 1,00,000 लोगों पर 6,614 मामले आ रहे हैं. शुक्रवार तक ब्राजील में 34,90,00,00 लाख लोगों को टीका लगा चुका है.कोरोना वायरस से जंग के लिए ब्राजील ने चीन से बड़े पैमाने पर वैक्‍सीन खरीदी थी लेकिन ताजा शोध में यह ‘बेकार’ साबित हो रही है. यह चीनी वैक्‍सीन ब्राजील में फैले कोरोना वायरस स्‍ट्रेन P1 पर मात्र 50.7 फीसदी लोगों में ही प्रभावी साबित हुई है. देश में प्रतिबंधों की कमी, कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगाने में गड़बड़ी और पी1 वेरियंट की वजह से यह महमारी विकराल रूप धारण करती जा रही है.

Related Articles

Back to top button