खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्राफिक पुलिस निरन्तरे जिले के सभी मार्ग में कर रही है सघन जाँच, Traffic police is conducting intensive investigation in all the routes of Nirantre district

लॉकडाउन का उलंघन करने वालो पर की जा रही निरंतर कार्यवाही
भिलाई / एसपी प्रशांत ठाकुर, र्के निर्देशानुसार एवं गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गत 6 अप्रैल से  जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेशवर नरेन्द्र भूरे के द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास में जिले के अंतर्गत लॉकडाउन लगाया गया है जिसके अंतर्गत केवल इंमरजेन्सी सेवाओं को छोडकर सभी प्रकार के सेवाओं पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। परंतु कुछ ऐसे लोग भी है जो लॉकडाउन नियम का पालन नही कर रहे है यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज दिनांक तक ऐसे 1316 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एवं 494 बिना मास्क वालों के उपर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व मे यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के सभी मार्ग में अवागमन करने वाले वाहन चालकों को रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है और ऐसे वाहन चालक जो अनावश्यक घूमने वाले  पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है और जो बिना मास्क के है उनके ऊपर 500 आर्थदण्ड वसुल कर मास्क वितरण किया जा रहा है ।
अपील:- यातायात पुलिस दुर्ग शहर के आमनागरिकों से अपील करती है कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर से बाहर न निकले, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोसल डिस्टेसिंग का पालन करे तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। तब हम सब मिलकर इस महामारी को बढऩे से रोक सकते है।

Related Articles

Back to top button