खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिले में कोविड केयर सेंटर में अस्थायी रूप से कार्य कर रहे हेल्थ स्टॉफ का मानदेय बढ़ा, The honorarium of health staff working temporarily in Kovid care center in the district increased
दुर्ग / जिले के कोविड केयर सेंटर में अस्थाई रूप से कार्य के लिए नियुक्त किए गए हेल्थ स्टॉफ के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। स्टाफ नर्स को अब 16 हजार 500 की जगह 19 हजार दिए जाएंगे। वार्ड बॉय को 8 हजार 8 सौ की जगह पर अब 10 हजार मिलेंगे। मल्टी परपस वर्कर को 12 हजार की जगह 14 हजार मिलेंगे। एएनएम को 12 हजार की जगह 14 हजार मिलेंगे। लैब टेक्नीशियन को 14 हजार की जगह 16 हजार मिलेंगे।