नियमों की अवहेलना करने वालों पर निगम की टीम लगा रही जुर्माना – 15 लोगों पर 4950 रुपए लगाया गया जुर्माना
शिकायत मिलने तत्काल पहुंच रही निगम की मोबाइल टीम
भिलाईनगर / बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का निगम प्रशासन सख्ती से पालन करवा रही है, बावजूद कुछ लोग शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे है, कहीं घरों से सामान दिया जा रहा है तो गली मोहल्लों में ठेले से सामान बेचने वालों के पास भीड़ पाया गया। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन को शिकायत मिलने के बाद तत्काल मौके पर मोबाइल टीम पहुंच रही है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूल रहे है। कई स्थानों पर आधा शटर खोलकर सामान देने वालों को सख्त लहजे में समझाईश दी गई अन्यथा पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी। निगम के राजस्व विभाग का अमला अलग-अलग टीम बनाकर निगम क्षेत्र का निरंतर सघन निरीक्षण कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि लाॅकडाउन के नियमों सख्ती से पालन किया जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। लाॅकडाउन में सब कुछ बंद होने बाद भी कई लोग थोड़े पैसे की लालच में दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। निगम की मोबाइल टीम निरंतर सघन निरीक्षण कर रही है। आज कई क्षेत्रों में शिकायत मिलने पर मोबाइल टीम पहुंची जहां ठेले में सामान बेचने वालों के पास भीड़ इकट्ठा हो गये थे, कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था, जिसे वहां से तत्काल बेदखल करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। आज ऐसे 15 लोगों से 4950 रूपए जुर्माना वसूला गया। निगम की मोबाइल टीम बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। निगम की मोबाइल टीम ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर नियमों की अवहेलना करने वालों से जुर्माना वसूला इसमें प्रहलाद से 100 रूपए, मोहम्मद हसन से 500 रूपए, उमेश से 300 रूपए, राजेश सोनकर से 200 रूपए, पिन्टू साव से 150 रूपए, मनीष कुमार 200 रूपए, रामचन्द्र से 200 रूपए, राजकुमार से 500 रूपए, सचिन से 300 रूपए, मोनू से 500 रूपए, उमेश साव से 500 रूपए, मो. मोईन से 200 रूपए, जगन्नाथ से 1000 हजार रूपए, प्रहलाद से 100 रूपए सहित कुल 15 लोगों से 4950 रूपए जुर्माना लिया गया और लाॅकडाउन के नियमों का दोबारा उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने हिदायत दी गई।