खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दो दिन में 5 हजार से अधिक ने दी कोरोना को मात, More than 5 thousand beat Corona in two days

संक्रमित मरीजों के औसत में भी उतार चढ़ाव बरकरार
मौत का आंकड़ा कम नहीं होना बना हुआ है चिंताजनक
भिलाई / पिछले दो दिन के भीतर 5 हजार से भी अकि मरीजों ने कोरोना को मात दिया है। संक्रमित मरीजों को इतनी अधिक संख्या में स्वस्थ होना राहत की बात है। लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं होना दुर्ग जिले मे चिंताजनक बना हुआ है। नए संक्रमित मरीजों के प्रतिदिन के औसत में भी उतार-चढ़ाव बरकरार है। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक बने हुए हैं। इस बीच शुक्रवार को 362 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है। जबकि गुरुवार को 1439 मरीज रिकवर हुए हैं। इस तरीके से दो दिन के भीतर रिकार्ड 5 हजार 111 मरीज ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट का बढऩा राहत की बात है। लेकिन जिस तरीके से लगातार मौते हो रही है उससे लोगों में चिंता बनी हुई है। संक्रमित मरीजों के औसत आंकड़े में भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। पिछले छह दिनों के जारी प्रशासनिक अपडेट में इस बात की पुष्टि हो रही है। बीते 11 अप्रैल को नये संक्रमितों का औसत 56 फीसदी था जो पिछले छह दिन के भीतर सर्वाधिक है। 12 अप्रैल को अचानक नये सक्रमितों के औसत में अप्रत्याशित गिरावट देखने को मिली। इस दिन महज 38 फीसदी लोगों में संक्रमण का पता चला था। इसके बाद 13 अप्रैल को 43 और 14 अप्रैल को कुल सेंपल में से 39 फीसदी नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। 15 अप्रैल को जितने सेंपल लिए गए उसमें से 40 फीसदी मरीज संक्रमित मिले। 15 अप्रैल को 4347 सेंपल लिए गए जिसमें से 1778 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दिन 1439 मरीज ठीक हुए। वहीं बीते कल 16 अप्रैल को 4545 सेंपल लिए गए थे। जिसमें से 1955 में कोरोना संक्रमण पाया गया। इस दिन नये संक्रमितों का औसत 43 फीसदी के करीब रहा। वहीं 23 मौतों के बावजूद 3672 मरीज रिकवर हुए। गौरतलब रहे कि कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को नियंत्रण में लाने जिला प्रशासन ने 6 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर रखा है। वहीं संदिग्ध मरीजों की जांच पर भी स्वास्थ्य विभाग खासा जोर लगाय हुए हैं।  बावजूद इसके कोरोना के चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले पा रहा है। लेकिन नये संक्रमित मरीज मिलने का औसत 37 से 43 फीसदी के बीच बने रहने से आने वाले कुछ दिनों के भीतर कोरोना से राहत की उम्मीद बढ़ गई है। अभी लॉकडाउन की मियाद दो दिन शेष बची हुई है। इन दो दिनों के भीतर नये मरीजों के कम आने की स्थिति में मौतों के मौजूदा आंकड़े में गिरावट आ जाने की संभावना जताई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button