छत्तीसगढ़

जागरूकता गीत जारी कर कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे कांकेर के स्काउट्स गाइड्स

(विवेक मानिकपुरी (स्काउटर) द्वारा रचित एवं गायन)
कांकेर.. कांकेर जिले में वैश्विक महामारी के संक्रमण काल में कोविड-19 से लोगों को बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से जिले के स्काउट गाइड जागरूक कर रहे हैं
इसी कड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड्स एवं यूनिसेफ के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन कांकेर के सहयोग से एक सुंदर जागरूकता गीत स्काउट शिक्षक विवेक दास मानिकपुरी के रचना एवं गायन में तथाअमित बघेल रोवरलीडर के संयोजन में जारी किया गया है
वाजिद खान दंतेश्वरी तिवारीजिला संगठन आयुक्त स्काउट्स गाइड्स श्री अभिमन्यु कुंवर जिला सचिव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को समझाने के लिए ऑडियो वीडियो गीत के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु शासन के आदेशों निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण का प्रचार मास्क लगाने शारीरिक दूरी का पालन करने जैसे सुरक्षा के उपाय बताए गए हैं

सोशल मीडिया में यह जागरूकता गीत काफी वायरल हो रहा है इस गीत के माध्यम से लोगों को आसानी से अपनी बात समझ पा रहे हैं
जिला प्रशासन कांकेर नेभी इस अभियान गीत की भूरी भूरी प्रशंसा की है
इस जागरूकता गीत मै अमित बघेल, विजय यादव, दंतेश्वरी तिवारी, अभिमन्यु कुंवर ,सीमा मुखर्जी, अनुपम जोफर, आरके आर्ची, आरपी नेताम,प्रदीप कुलदीप ,चंदन तिवारी, प्रदुमन श्रीवास, रंजीता कोंमरा ,पुनीता नेताम, ममता तारम,धार्मिक मरकाम ,गोपी मरकाम, ज्ञानेश बंधु आर्य ,रुकमणी छटा, सुरेश कोरेटी, मुकेश जैन, सुमन मंडावी, राम भजन नेताम, गीते सलाम, सुरेंद्र, पोषण कडप्पा, अगन कश्यप, राकेश जांगड़े ,महेंद्र ,महेश्वर केसरिया, कलेश्वर राणा, ओम पुरी, लॉरेंस मसीह ,आदि का सहयोग रहा………..
वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट कांकेर

Related Articles

Back to top button