खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चौक चौराहों पर तैनात कोरोना वरियार्सो को बोल बम समिति के द्वारा किया गया पेय पदार्थ का वितरण

भिलाई – कोरोना जैसी महामारी से आमजनमानस के जान बचाने अपनी जान की बाजी लगाकर चौबीस घंटों सेवा दे रहे पुलिस कर्मी, प्रशासन के अधिकारी एवं ट्रेफीक पुलिसकर्मी अधिकारीओ को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा सैकड़ों पीस नारीयल पानी, मीनरल वाटर की बोटल कुम्हारी थाना, कुम्हारी चौक, शिर्सा गेट चौक, भिलाई 3 थाना, खुर्शीपार थाना, पावर हाउस चौक, छावनी थाना पावर हाउस, सूपेला चौक टॉफिक, सूपेला थाना, नेहरु नगर चौक, नेहरु नगर टॉफीक थाना, महिला थाना भिलाई नगर को दिया गया । बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया की सेवा देने वाले मेरे साथ कमलेश यादव, नन्दू गुप्ता,विवेक कौसल विनोद गुप्ता, राकेश प्रसाद, आनंद भाई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button