धीरज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अश्वनी यदु प्रदेश महासचिव नियुक्त दो तेज तर्रार युवाओं के कंधे अहम जिम्मेदारी Dheeraj Singh appointed as state vice-president and Ashwani Yadu state general secretary, shoulder responsibility of two fast-paced youth

धीरज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अश्वनी यदु प्रदेश महासचिव नियुक्त दो तेज तर्रार युवाओं के कंधे अहम जिम्मेदारी
कुंडा कवर्धा -जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने पार्टी का जम्बो विस्तार किया, पिछले वर्ष पार्टी के संस्थापक एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी के निधन के बाद पार्टी ने अपने सभी विंग को भंग कर दिया था अभी पुनः पार्टी ने नई विस्तार करते हुवे 275 पदाधिकारियों संग जोड़दार वापसी की है कवर्धा जिला के दो तेज तर्रार युवाओं को भी पार्टी में महत्वपूर्ण जगह दी गई है अजित जोगी के काफी करीबी एवं हर पल जोगी परिवार के साथ मजबूत स्तम्भ की तरह खड़े रहने वाले धीरज सिंह को अमित जोगी ने दूसरे नम्बर पर रखते हुवे प्रदेश उपाध्यक्ष के अहम पद की जिम्मेदारी दी है वंही जिले के दूसरे युवा अश्वनी यदु को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है वंही धीरज सिंह को राजनांदगांव जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं अश्वनी यदु को रायपुर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है प्रदेश के एक मात्र छेत्रिय मान्यता प्राप्त दल में सभी वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है इस विषय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा की हमारा उद्देश्य हर वर्ग हर समुदाय को स्थान देंना है छत्तीसगढ़ की जनता दोनों पार्टी को देख और समझ ली है अब छत्तीसगढ़ियों का अपना खुद का पार्टी जनता कॉग्रेस छ.ग. के रूप में उदय हो गया है हमारा उद्देश्य आने वाले समय में छत्तीसगढ़ियों के सम्मान के लिये अंतिम सांस तक लड़ना होगा हम पुरे जोश के साथ लोंगो के हर दुःख सुख में खड़े होंगे आने वाले 2023 चुनाव में लोंगो के बिच एक बेहतर विकल्प के रूप में जायेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता अगर अपना आशीर्वाद बनाती है तो छत्तीसगढ़ का फैसला छत्तीसगढ़ में लेते हुवे जनता से जुड़े हर काम करने के लिये वचनबद्ध रहेंगे वंही धीरज सिंह ने कहा की पार्टी ने जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ मुझे अहम जिम्मेदारी दी है उसे हर हाल में निभाएंगे बहुत जल्द कवर्धा जिले के हर गांव में जाकर सरकार की नाकामी को उजागर करेंगे एवं जनता के बिच अपने पार्टी के विचार छत्तीसगढ़िया प्रथम के साथ आगे बढ़ेंगे वंही अश्वनी यदु ने कहा की हम पार्टी को मजबूर करने हर मोर्चा में मेहनत करेंगे राजनितिक पार्टी के रूप में नहीं समाज सेवक के रूप में लोंगो के बिच उपलब्ध होंगे लोंगो की मुख्य आवश्यकता स्कूल हॉस्पिटल सड़क सुरक्षा एवं रोजगार की मांग को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हल्ला बोलेंगे आने वाला वक़्त छत्तीसगढ़ के छेत्रिय दल का होगा ये विश्वास के साथ लोंगो के बिच लगातार कार्य करेंगे दोनों पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति रेणु जोगी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के ऊपर आभार प्रकट करते हुवे अपने सभी शुभचिंतको प्रदेश एवं जिले के सभी कार्यकर्ताओ के ऊपर धन्यवाद प्रकट किये