छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कोरोना के वैक्सीनेशन, सैंपलिंग एवं टेस्टिंग तथा कोविड सेंटर की बेहतर व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी Collector handed over responsibility to officials for Coronation Vaccination, Sampling and Testing and better arrangement of Covid Center

कलेक्टर ने कोरोना के वैक्सीनेशन, सैंपलिंग एवं टेस्टिंग तथा कोविड सेंटर की बेहतर व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने इस संबंध में जारी किये आदेश
 नारायणपुर, 16 अप्रैल 2021- नारायणपुर जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड19) के महा-संक्रमण, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने प्रत्येक स्तर पर अधिरोपित प्रतिबन्धों/शर्ताे का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी कर जिम्मेदारी दी है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्य का समुचित संचालन/पर्यावेक्षण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर को जिम्मेदारी दी है। इस कार्य में इनके सहयोगी सहायक परियोजना प्रशासक नारायणपुर श्री संजय चंदेल होंगे। उक्त कार्य में प्रभारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर/ओरछा आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं महत्वपूर्ण वर्टिकल सैपलिंग एवं टेस्टिंग के समुचित संचालन/पर्यवेक्षण हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग  को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर और जिला आयुर्वेद अधिकारी नारायणपुर को उनका सहयोगी नियुक्त किया है।
जारी आदेश में वर्टिकल कोविड केयर सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र नारायणपुर, बालक बुनियादी आश्रम गरांजी और बालिका बुनियादी आश्रम गरांजी और इंडोर स्टेडियम माहका के समुचित संचालन/पर्यवेक्षण हेतु संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू को जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त किया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रभारी अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियांे द्वारा कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं जिले में कोरोना प्रोटाकाल का कड़ाई से पालन करने हेतु उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। दल द्वारा जिले की दुकानों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु जांच/कार्यवाही की जायेगी। उड़न दस्ता के 12 सदस्यीय दल में नायब तहसीलदार, सुश्री ख्याति नेताम, मुकेश ठाकुर, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जी भवानीशंकर रेड्डी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जेके कश्यप, दीपक बरसैया गुप्ता, नगर पालिका के गजाधर राठौर, जवाहर यादव नागेन्द्र नाग, पुलिस विभाग के पिटर एक्का, कमलेश नेताम और रमशिला वड़दा शामिल है।

Related Articles

Back to top button