छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षणकलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
इंडोर स्टेडियम को आईसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 14 अप्रैल 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज शाम जिला मुख्यालय नारायणपुर के समीप स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम को कोविड-19 के बढ़ने की संभावनाओं के मददेनजर रखते हुए आईसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कमरों एवं शौचालयों की साफ-सफाई कर सभी कमरों में लाईट, पंखें आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही पेयजल हेतु शुद्ध पेयजल और शौचालय में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। वहीं आईसोलेशन वार्ड में रहने वाले लोगों को वो सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जाये, जो आवश्यक है, साथ ही मैस की भी व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम के सभी कमरों, छत का बारीकी से अवलोकन किया। अनावश्यक रूप से रखी गयी सामग्रियों को व्यवस्थित जगह पर रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर मंडावी, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री हरिमंगल सिंह, खेल अधिकारी श्री अशोक उसेण्डी के अलावा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर उपस्थित थे।