CGPSC Scam Latest News: PSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी का साला गिरफ्तार, पत्नी के साथ मिलकर की थी बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी

रायपुर: CGPSC Latest News छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग घोटाला मामले के आरोपी टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी संगीता जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। रायपुर के सिविल लाईन थाना पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।
CGPSC Latest News मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र जोशी से सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक कई 9 पीड़ितों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।
बता दें कि लोक सेवा आयोग घोटाला मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बीतें दिनों सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था। इसी मामले को लेकर टामन सिंह सोनवानी भी जेल में बंद हैं।