खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियासंपादकीय

क्या कहते है जिले के कलेक्टर v मुख्य चिकित्सक,,,कोविड़ सेंटर से आज पाँच मरीज हुए डिस्चार्ज दूसरे जिला से आये हुए थे मरीज…

कबीरधाम जिले के कलेक्टर माननीय रमेश कुमार शर्मा ने जिले वासियों को कोरोना से बचाने में कोई कसर नही छोड़ी ,उन्होंने जिस प्रकार जिले की बडी ही चतुराई से घेरा बंदी की और जिले के लोगो को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नही होने दिया ,और लोगो में अमन चैन बना हुआ है ,इनके द्वारा जो नया प्रयोग करते हुए जिस प्रकार कोरोना पजेटीव लोगो पर जिले से आने जाने पर रोक लगाने का अनूठा पहल की गई उस कारण जिले में महामारी काफी हद तक रुक गई ,बाजार दुकानें खोलने में भी जिस प्रकार सावधानी बरती गई अपने आप में पूरे प्रदेश के लिए एक मिशाल बन गई है मैं उनके इस प्रकार के कार्यवाही हेतु उनको धन्यवाद v आभार प्रकट करता हु- अभिताब नामदेव  संपादक सबका संदेश v जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा

अन्य जिले से भी आए कोरोना के मरीजों का कलेक्टर ने करवाया बेहतर इलाज –

इसी कड़ी में कोविड़ सेंटर DCH कवर्धा से आज दिनाक  16 अप्रैल 2021 को  पांच मरीज डिस्चार्ज हुए जिसमे दूसरे जिला के आये मरीज भी शामिल है जिसकी  हालात काफी गंभीर थी  और आपको बता दे कि राजनांदगांव जिला के सल्हेवरा के पास गांव देवपुरा घाट की मदीना बी की हालत बहुत खराब गंभीर थी जिसको साई संजीवनी हॉस्पिटल में भी एडमिट करने से इनकार करने पर हमारे मीडिया कर्मी के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा को अवगत कराया गया कि दूसरे जिला से मरीज आये है।और कही भर्ती नही किया जा रहा हैं जिसके बाद उसके इलाज के लिए कलेक्टर महोदय ने उदारता दिखते हुए तत्काल DCH कोविड़ सेंटर कवर्धा में एडमिट करा कर उसके इलाज करने का डाक्टरो को बोला गया जिसके बाद उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार आया और आज 5 दिन बाद पूरी तरह ठीक होके अपना घर वापस गए और सभी ने कलेक्टर महोदय को धन्यवाद दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कहते है इस बारे में

किसी भी जिले से आए मरीजों को हमारे द्वारा भर्ती कर उनको बेहतर स्वास्थ लाभ दिलाने के लिए हमारे द्वारा कोई कमी नही किया जा रहा है , सभी के लिए हमारी  DCH में बेहतर सेवा देने हमारे पास बहुत अच्छे डाक्टर की टीम है एवम जिले में सभी जगह पर्याप्त मात्रा में चेकिंग v दवाई की व्यवस्था है फिर भी मैं लोगो से अनुरोध करूंगा की शासन की बनाई नियमो का पालन जरूर करे ,उसके अलावा फिरहाल  कोई उपाय नही है -CMHO kabirdham

Related Articles

Back to top button