![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-16-at-13.17.31-1.jpeg)
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रन्ताध्यक्ष ने मुख्य सचिव, पंचायत सचिव और पंचायत आयुक्त को पत्र लिखकर कहा की कोरोना काल के दौरान कार्य करते हुए 12 पंचायत सचिव कोरोना से संक्रमित होकर मृत्युलोक को प्राप्त हो गए है, साथ ही उन्होंने सचिवों के द्वारा किये जा रहे कार्यों के व्याख्या करते हुए कहा कि टीकाकरण हेतु ग्रामीणजन को अस्पताल ले जाने और वापस लाने की व्यवस्था करना, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टेस्ट शिविर की व्यवस्था करना, प्रवासी मजदूरों और बाहर से आने वाले लोगो को कोरोंनटाईन सेंटर में रखना उनके रहने खाने सहित आराम की व्यवस्था करना, कोरोना से संक्रमित मृत व्यक्ति का पार्थिव शरीर को अस्पताल से लाने एवं उसका अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था करना इसके अलावा 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों का जिम्मेदारी से सफल संचालन करने का कार्य कर रहे है !
प्रन्ताध्यक्ष तुलसी साहू सचिवों की समस्या से अवगत कराते हुए मांग की है कि कोरोना काल के दौरान सचिवों को केवल एक ही कार्य का दायित्व दिया जावे और कहा कि कोरोना काल में कार्य करने के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर12 सचिव अकाल मृत्यु के शिकार हुए, उन्हें कोरोना वारियर्स मानते हुए उनके आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये की बीमा का लाभ दिया जाए ! साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर शासन प्रशासन के द्वारा हमारी दो मांगो पर 20/04/2021 तक सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किये जाने पर शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए पंचायत सचिव भी अन्य कर्मचारियों की तरह घर में रहकर कार्यों का संचालन करेंगे !