Uncategorized

जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन कोरोना से निबटने सहयोग देने तत्पर कलेक्टर ने ली समाज प्रमुखों की बैठक

*बेमेतरा:–* ज़िला कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कल दोपहर कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से निपटने विचार विमर्श किया और जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबन्ध मे जानकारी दी। सामाजिक संगठनों ने भी कलेक्टर को आश्वस्त किया कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए संकट के समय जिले के सामाजिक संगठन मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। बैठक मे विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मे सिन्धी समाज बेमेतरा द्वारा जरुरत पड़ने पर सामाजिक भवन को कोविड केयर सेन्टर के रुप मे उपलब्ध कराने की सहमति दी। इसी तरह सिक्ख समाज द्वारा भी सामाजिक भवन उपलब्ध कराये जाने के लिए भी अपनी सहमति दी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आम नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे शासन/प्रशासन द्वारा जारी किये गये कोरोना गाइडलाईन का पालन करें। सर्दी, खांसी को हल्के मे न लेवें, कम्युनिटी ट्रांसमिशन को बढ़ने से रोकें तभी हम इस पर विजय पा सकेंगे। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि जिले के व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर द्वारा जिले मे लाॅकडाउन लगाया गया है। इससे कोरोना संक्रमण की चैन (सर्किल) को तोड़ने मे मदद मिलेगी। हम उम्मीद करते हंै कि जल्द ही इस महामारी से मुक्ति मिलेगी। कोरोना से बचने के लिए हमें मास्क का उपयोग करना बहुत जरुरी है और सावधान रहने की जरुरत है, बेवजह भीड़-भाड़ वाली जगह मे न जायें। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि भारत के बड़े महानगर दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई जैसे शहरों मे बड़े-बड़े अस्पताल है फिर भी वहां कोरोना नियंत्रित नही हो पा रहा है। निकटतम परिजनों को खोने का दुख सदैव रहता है। इस समय सबसे बढ़ी चुनौती वैश्विक महामारी से निपटना है। इसके लिए आम नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

Related Articles

Back to top button