Uncategorized

*कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक,अस्पतालों मे आक्सीजन सप्लाई व्यवस्था/सिलेन्डर रिफलिंग की समीक्ष की

*बेमेतरा:-* ज़िला कलेक्टर- शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे निपटने के लिए आवश्क निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए उन्हे जो दायित्व सौंपा गया है उसका बखुबी निर्वहन करें। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा/नवागढ़ श्री दुर्गेश वर्मा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने नोवेल कोविड-19 अस्पतालों मे आॅक्सीजन सप्लाई व्यवस्था, सिलंेडर रिफलिंग, आॅक्सीजन युक्त बेड की रिक्तता की जानकारी अपलोड करने, जिला के सभी शासकीय एम्बुलेंस की मैनेजमेंट एवं आवश्यक समन्वय, महिला स्टाॅफ, वैक्सीनेटर ड्यूटी, हाॅस्पीटल मैनेजमेंट ड्यूटी रोस्टर, कोविड-19 अस्पतालों मे अपातकालीन व्यस्था एवं मरीजों के परिवहन हेतु वाहनों की व्यवस्था, कन्ट्रोल रुम प्रभारी की नियुक्ति आदि की समीक्षा की जिसके लिए जिला स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की कोविड वैक्सीनेशन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए। सेनेटाईजर करने के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक को दवा छिड़काव स्पेयर पम्प उपलब्ध कराने निर्देशित किया। बैठक मे बताया गया कि सीएचसी स्तर पर 20-20 नग आक्सीजन युक्त बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सिविल अस्पताल थानखम्हरिया मे भी 20 नग आक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है। जिलाधीश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) खण्डसरा, नवागढ़, बेरला एवं साजा मे आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दिए। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि रेमडेसिवीर की कालाबाजारी न होने पाये इस पर भी अधिकारी निगाह रखेंगे।

1 2Next page

Related Articles

Back to top button