खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने की सख्तीलोगों को पहनाया मास्क और वसूले 56 हजार रूपये अर्थदण्ड

दुर्ग / जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के आदेश पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन का पालन कराने व बेवजह घूमने वालों पर एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश में दुर्ग पुलिस द्वारा 6 अप्रेल से निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिना मास्क के बाहर घुमते हुए पाये गये 112 लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 56000 रुपये अर्थदण्ड वसुल किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क का 127 लोगों को वितरण किया गया। इस प्रकार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ आमजन के स्वास्थ्य का भी प्रशासन ध्यान रख रहा है। यह कार्यवाही आगामी लॉकडाउन के 19 अप्रेल तक प्रभावशील रहेगी। जिला प्रशासन दुर्ग आम नागरिकों से अपील करती है कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर से बाहर न निकलें, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button