रात्रि विजिट चैत नवरात्रि पर मंदिर में बैठे पूजारी को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित, Pujari sitting in the temple on night visit Chait Navratri inspired to vaccinate
भिलाई / रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे निगम क्षेत्र में कोविड 19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने एवं लॉकडाउन की जमीनी हकीकत जानने प्रतिदिन सुबह शाम वार्डों में विजिट कर रहे है। इस दौरान वे वार्डों में पहुंचकर लोगों से सूखा खाद्य वितरण से लेकर टीकाकरण सहित जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करने हेतु आम लोगों को पे्ररित भी कर रहे है। कल निगम आयुक्त कार्यालयीन काम निपटाकर रात्रि 8 बजे स्टेशन मरोदा क्षेत्र में पहुंचकर लॉकडाउन की मैदानी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने क्षेत्र के सभी चैक चैराहों व सार्वजनिक स्थलों सहित तंग गलियों का भी अवलोकन किया। क्षेत्र में एक जगह पर चैत नवरात्रि के अवसर पर देवी पूजन स्थल पर अकेले बैठे पूजारी को देखकर आयुक्त ने गाड़ी से उतर कर टीकाकरण हेतु प्रेरित किए। इस दौरान आयुक्त ने पूजारी को कोविड 19 की जानकारी देते हुए मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ न हो उक्त हेतु जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी किए। क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू निगम के उपअभियंता हिमांशु कावड़े व गोपाल सिन्हा भी उपस्थित थे ।