Uncategorized

सीमित ज्योत-ज्वारा के बीच मंदिरों में हो रही नवरात्र की पूजा-अर्चना,तालाबन्दी से दर्शन व रौनक हुआ प्रभावित

*बेरला:-* चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर बेरला सहित ग्रामीण क्षेत्र मंदिरों में कोरोना का इफेक्ट दिखाई पड़ रहा है।श्रद्धालुओं की हरसाल प्रज्वलित ज्योत-ज्वारा इस बार सीमित संख्या में मंदिरों में नज़र आ रहा है।वही पूजा अर्चना में गिनती के ही स्थानीय लोग सम्मिलित हो रहे है।चूंकि उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण क्षेत्र में अपने चरम पर है।बेरला के गांव गाँव मे लगातार हो रहे कोविड-19 पॉजिटिव के विस्फोट और कोरोना प्रोटोकॉल ने श्रद्धालुओं व भक्तगणों को घरों पर रहकर पूजा-अर्चना करने को मजबूर कर दिया है।लिहाजा अब भक्तगण घरो से ही मातारानी को दर्शन कर याद कर रहे है।ज्ञात हो कि बेरला के सण्डी में सिद्धि माता का लोकप्रिय मंदिर, नेवनारा में प्रसिद्ध चंडी मन्दिर, सरदा में माँ महामाया का प्राचीन मंदिर, मौलीभाठा में मौलिमाता का मन्दिर, बोरिया का कारोकन्या मन्दिर, देवरबीजा का महामाया मन्दिर, परपोड़ा का लटीबाबा मंदिर इत्यादि मन्दिरो में चैत्र नवरात्र के अवसर पर हरसाल धूम रहती थी।जो इस बार वर्तमान महामारी के परिस्थितियों के चलते प्रभावित हो रही है।

1 2Next page

Related Articles

Back to top button