लाॅकडाउन में बेच रहे थे सामान, निगम की टीम ने लगाया 5900 रुपए जुर्माना, Goods were sold in the lockdown, the corporation’s team imposed a fine of 5900 rupees
कोरोना संक्रमण से बचने घर में रहे, सुरक्षित रहें, निगम की टीम लगातार कर रही है माॅनिटरिंग
भिलाईनगर / बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन आवश्यक है। निगम की मोबाइल टीम लगातार दोनो पालियों में निगम क्षेत्रों का निरीक्षण कर लाॅकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। टीम ने आज वैशालीनगर, स्मृतिनगर, सुपेला बाजार, नंदीनी रोड, नेहरू नगर, कोसानगर, राधिका नगर, अंडा चौक, शास्त्रीनगर सहित भिलाई निगम के विभिन्न क्षेत्रों निरिक्षण किए! निरीक्षण के दौरान चार दुकानदार से 5900 रूपए अर्थदंड वसूला गया। छूट प्राप्त दुकानों में भी भीड़ न लगे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। निगम की टीम आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोग मास्क लगाए है या नहीं यह भी जांच रहे है। भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम की टीम शहर के सभी क्षेत्रों का निरिक्षण किए और शासन के आदेश का उल्लंघन करने वालों कार्यवाही कर रहे है, घनी आबादी वाले गली मोहल्लों में दुकान न खुल पाए इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है। निगम की मोबाइल टीम सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर निरीक्षण कर रहे है लाॅकडाउन के बाद भी कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे जिन्हे रोककर पूछताछ के बाद कई लोगों को लौटाया भी जा रहा है। निरीक्षण के दौरान लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सामान बेचने वाले पांच दुकानदारों से 9650 रूपये अर्थदण्ड वसूलने की कार्रवाई की गई। इसमें हुडको के ताज किराना स्टोर्स को सामान देने की शिकायत पर निगम का अमला पहुंचा और 3000 हजार अर्थदंड वसूले इसी प्रकार माॅडल टाउन में दूध का दुकान चलाने वाला व्यापारी दूध के आड़ में किराना व गुटका सिगरेट बेच रहा था जिससे 2500, जोन 03 संतोषी पारा में एक व्यक्ति घर के सामने पसरा लगाकर सब्जी विक्रय कर रहा उनसे 200 रूपए तथा एक और दुकानदार से 200 रूपए अर्थदंड वसूलते हुए दोबारा ऐसा न करने की समझाईश दी गई। निगम की मोबाइल टीम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए निगम क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन किया जा सके। अनावश्यक बाहर निकलने वालों से सघन पूछताछ की जा रही है और उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई जा रही है।