Uncategorized

प्रोटोकॉल के विरुद्ध लॉकडाउन में भी लिया जा रहा सेतु निर्माण विभाग द्वारा मज़दूरों से काम

देवकर:- नगर पंचायत देवकर में ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय सुरही नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल में ठेकेदार व जिम्मेदार अफसरों द्वारा मज़दूरों के काम कराया जा रहा है, जो ज़िला प्रशासन के आदेश व दिशा-निर्देश के बिल्कुल विपरीत है।जिसकी खूब चर्चा भी होने लगी है।जबकि लॉकडाउन में नेशनल प्रोजेक्ट के निर्माण व आपातकालीन जरूरी कार्यों को छोड़कर किसी तरह का शासकीय व निजी निर्माण कार्य करने की मनाही है।जिसकी सरेआम अवहेलना देवकर नगर पंचायत के सुरही नदी पर बन रहे सेतु निर्माण विभाग द्वारा स्पष्ट तौर पर की जा रही है।जबकि इसकी जानकारी जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों को भी है,जिसके बावजूद जानबूझकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बगैर मास्क व शारिरिक दूरी के दर्जन मज़दूर काम करते देखे जा रहे है। जो जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर निर्माण कार्य को जल्दी पूरा कराने व सिस्टम को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है,जिससे आम जनों में गलत संदेश जा रहा है।क्योंकि आम नागरिकों की सारी दैनिक गतिविधियां लॉकडाउन के चलते थम सी गयी है।आमजनों का जहाँ पूरा सहयोग मिल रहा है वही नफ़र में पुल निर्माण जिम्मेदार अफसरों व ठेकेदारों द्वारा व्यवस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है,जो दुर्भाग्यजनक है।

Related Articles

Back to top button