छत्तीसगढ़
अज्ञात नक्सली शव की पहचान हेतु दण्डाधिकारी जांच शुरू अज्ञात नक्सली शव की पहचान के लिए दण्डाधिकारी जांच शुरू
अज्ञात नक्सली शव की पहचान हेतु दण्डाधिकारी जांच शुरू
कांकेर – पुलिस के संयुक्त गश्त सर्चिंग पार्टी द्वारा गश्त के दौरान जीवलामारी और मातेंगा के बीच जंगल पहाड़ी के पास एक अज्ञात काली वर्दीधारी पुरूष का शव बरामद हुआ था, जिसका हुलिया कद करीबन 5 फीट 6 ईंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, शरीर सामान्य, बाल काला, बदन में नक्सली वर्दी पहना है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है। इस संबंध में एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे द्वारा जांच की जा रही है, जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त अज्ञात काली वर्दीधारी पुरूष शव के पहचान के संबंध में मौखिक, गोपनीय या लिखित रूप में जानकारी प्रस्तुत करना हो तो वे 07 दिवस के भीतर एसडीएम कांकेर के पास प्रस्तुत कर सकते हैं।