कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने विधायक देवेन्द्र यादव की पहल: दी विधायक निधि की राशि
भिलाई / भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव ने कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने के लिए पहल की है। विधायक श्री यादव ने अपने विधायक निधि का 10 लाख रुपये कोविड केयर सेन्टरों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए राशि का उपयोग करने के लिए दिया है। गौरतलब है कि विधायक यादव लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम और मरीजो के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे है। उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन की डिमांड बढऩे के साथ ही ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। ऐसे में उन्होंने पहल की और कलेक्टर को पत्र लिख कर अपने विधायक निधि की राशि का 10 लाख रुपये विधानसभा क्रमांक 65 के कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाने के लिए राशि स्वीकृ त करने लिखे है। ताकि यहां भर्ती मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल सके और लोगो की जान बचाई जा सके ।