देवकर में गैस सिलेंडर लेने की होड़ में महामारी से सुरक्षा भूले लोग,लापरवाही बन सकती है बड़ी मुसीबत
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में स्थानीय रहवासियों द्वारा जरूरी कार्यो के लिए घरों से बाहर निकलने के दौरान कोरोना महामारी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।ताज़ा नज़ारा बीते दिनों सोमवार को देखने को मिला।जहां पर शीतला मन्दिर के पास गैस सिलेंडर को लेने सैकड़ो लोग पहुंच गए।जहां ज्यादातर लोगों में न मास्क दिखा और न ही सुरक्षित सोशल डिस्टेंस।आलम यह रहा कि गैस सिलेंडर लेने लोग एक दूसरे से भीड़ते नज़र आये।सुरक्षा के प्रति लापरवाही का यह देवकर तक ही सीमित नही है ग्रामीण इलाकों में भी इसी तरह लापरवाही कर जाने-अनजाने में कोविड-19 वायरस का प्रसार कर रहे है।आलम यह है कि रोजाना देवकर में संक्रमण कम होने का नाम ही नही ले रही है।वही गाँवो में भी इसी तरह के हालात बने हुए है।जबकि देवकर नगर पंचायत में तालाबन्दी ज़िलाव्यापी लॉकडाउन से हफ्तेभर पहले लगाई गई है।इसके बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही से हालत सामान्य नही हो रहे है।वे शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन न कर अपने साथ साथ दूसरों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे है।वही कोरोना महामारी व उससे उपजे संकटकाल के लड़ने वालों की मुश्किलें बढ़ा रहे है।