Uncategorized

*अज्ञात केबल कम्पनी ने बिना सुरक्षा व्यवस्था के सड़क किनारे छोड़ा अधूरा गड्ढा,कभी भी हो सकता है गम्भीर सड़क दुर्घटना

*देवकर:-* दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर एक अज्ञात केबल कम्पनी द्वारा सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा व्यवस्था के कई बड़े गड्ढे खोदकर अधूरे छोड़ दिये जाने का मामला सामने आ रहा है।जिसमे जिम्मेदार प्रशासन व अफसर कुंभकर्ण की नींद में रहकर ऐसे गम्भीर स्थितियों को नजरअंदाज कर रही है।जिससे भविष्य में बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो सकती है।चूंकि अभी क्षेत्र में लॉक डाउन लगा हुआ है,इसलिए आवागमन ठप्प है तो इससे खतरे का अंदाज़ा विभागीय अफसरों को नही है।आनेवाले दिनों में लॉकडाउन हटने के बाद सड़क पर यातायात व्यवस्था बहाल होने के बाद दुर्घटना की सम्भावना बम सकती है।
उल्लेखनीय है कि शासन-प्रशासन की जानकारी में निजी कम्पनियों द्वारा बड़े पैमाने पर अज्ञात केबल बिछाने का काम किया जा रहा है।जो नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग स्तर पर किया जा रहा है।जिसमे कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही जिम्मेदार ठेकेदारों व सम्बन्धित विभाग के अफसरों द्वारा की जा रही है।बगैर सुरक्षा व्यवस्था के सड़क किनारे गड्ढे खोदे जा रहे है, जिसमे अधिकांश को समतलीकृत किए बिना ही अधूरा छोड़कर भाग खड़े हुए है।जबकि नियमतः कार्य खत्म हो जाने के बाद या तो उसे बंद कर देना चाहिए अन्यथा सड़क सुरक्षा के इंतज़ाम किये जाने चाहिए।लेकिन वास्तव में इन क्षेत्रों में केबल बिछाने वालों की कार्यप्रणाली बड़ी लापरवाहीपूर्वक है।सड़क किनारे ही गड्ढे बनाकर सड़क व राहगीरों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है।जिसका झलकियां देवकर नगर से गुजरी दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।जहां देवकर से कोदवा तक कई असुरक्षित व खतरनाक गड्ढे बनाकर कम्पनियों द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है।जो कि सड़क व यातायात व्यवस्था के जानलेवा ख़तरनाक साबित हो सकता है।क्योंकि सड़क किनारे बिना सुरक्षा के होने से राहगीर गिर सकते है।जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।जिसके प्रति जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन बेपरवाह बनकर मौन साधा हुआ है।जो कि चिंताजनक है

Related Articles

Back to top button