पति के बाद अब पत्नी की लाश बोरे में मिली बेरला नाले में

भिलाई। गत 30 मई को गिरहोला-सेमरिया के बीच पुलिया के पास सडक़ किनारे बोरी में मिले अधेड़ की अर्धनग्न लाश की शिनाख्त होने के बाद सोमवार को पत्नी की लाश भी बोरे में नाले में मिली। पति के साथ लापता पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने पति की तरह उसकी शव को भी बोरी में भरकर नाले के पास फेंक दिया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया गया। मृतक रायपुर सुदामा नगर निवासी बिजनेसमैन विष्णु साहू (55 वर्ष) है। विष्णु अपनी पत्नी के साथ दारगांव से रायपुर जाने के लिए निकला था। उसके साथ घर से निकली उसकी पत्नी भी उसी दिन से लापता थी जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुईथी। पुलिस ने बताया कि विष्णु के भतीजे के यहां बच्चा जन्म लिया था जिसके छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से पति-पत्नी दोनों दारगांव आए थे। हत्यारों ने उसकी हत्याकर लाश को बोरी में भरा। फिर उसे सेमरिया के पास सडक़ पर ही फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि चार अलग-अलग क्षेत्रों में टीम रवाना हुई थी। विष्णु का चेहरा स्पष्ट था। इसलिए पंपलेट और फोटोग्राफ्स को बस स्टैंड और मोबाइल के अलग अलग ग्रुप में वायरल किया था। रविवार को विष्णु के रिश्तेदारों ने फोटो को देखकर पहचाना। फिर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने दुर्ग मॉच्युरी जाकर शव की पहचान कराई। सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि बोरी में मिली पुरूष के शव की शिनाख्त रायपुर सुदामा नगर निवासी विष्णु के रूप में हुई है।