पुलिस महानिरिक्षक रतन लाल डांगी ने मुलमुला थाना मे 15 दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का किया उद्धाटन

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरिक्षक रतन लाल डांगी ने आदर्श थाना मुलमुला में मुख्य अतिथि के रूप मे थाना परिसर में नव निर्मित पुलिस योग एवं ध्यान केंद्र का उदघाटन किया एवं 15दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ भी किया अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे पुलिस महानिरिक्षक ने पुलिस के कार्यो का आम लोगो मे सकारात्मक संदेश पहुंचने की बात कही व लंबित प्रकरणो के निराकरण करने हेतु विशेष ध्यान देने पर जोर दिया तत्पश्चात थाना मुलमुला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान थाना परिसर की साफ़ सफ़ाई, थाना रिकॉर्ड दुरुस्त करने एवं लंबित मामलो का निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने के अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्या व गुजारिश सुनी गई
इस दौरान अच्छे कार्य करने वाले थाना मुलमुला के कर्मचारी को इनाम प्रदाय किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमति पारुल माथुर (भा पु से) , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी धिरही, पुलिस अनु. अधिकारी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद, रक्षित निरीक्षक श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा , थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे सहित समस्त थाना स्टाफ़ एवं ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि, मीडिया बंधु उपस्थित रहे