छत्तीसगढ़

कोरोना की रोकथाम के लिए नगर पंचायत बोड़ला कर रही सेनेटाइजर का छिड़काव

कवर्धा,बोड़ला: कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के चलते जहां लोगों को संक्रमित होने से बचाने के प्रयास किया जा रहा है वहीं नगर पंचायत द्वारा शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव करके कोरोना वायरस के शहर में फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है शहर में कोरोना वायरस अपने पैर न पसारे इसके लिए नगर पंचायत बोड़ला द्वारा शहर में अलग-अलग वार्डों तथा शासकीय कार्यालयों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी मुस्तैद होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। वार्डों में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए नगर पंचायत सेनिटाइजर दवा का छिड़काव करा रही है। मंगलवार को नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा बोड़ला शहर के दुकानों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। कर्मचारियों ने वार्ड में भी पहुंचकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया तथा लोगों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर सकें।

Related Articles

Back to top button