छत्तीसगढ़

रेल यात्रियों की होगी कोविड जांच Rail passengers will be tested for Kovid

रेल यात्रियों की होगी कोविड जांच,
जिला स्तर पर नोडल अधिकारी और स्टेशनवार सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त,
जांजगीर-चांपजिला मजिस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार ने छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अन्य जिले से रेल मार्ग से जिले में आने वाले यात्रियों का कोविड टेस्ट की अनिवार्यता संबंधी दिशानिर्देश जारी किया है। जांजगीर-चांपा जिले के रेलवे स्टेशन अकलतरा, जांजगीर नैला, चांपा, नया बाराद्वार एवं सक्ती में बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 जांच अनिवार्य किया गया है। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार रेलवे स्टेशन अकलतरा के लिए तहसीलदार श्री आकाश गुप्ता, जांजगीर नैला स्टेशन के लिए तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव, चांपा स्टेशन के लिए तहसीलदार श्री के के लहरे, नया बाराद्वार स्टेशन के लिए तहसीलदार श्री विष्णु पैकरा और सक्ती स्टेशन के लिए तहसीलदार श्री शिवकुमार डनसेना को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 जांच के लिए के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का दायित्व सीएमएचओ को सौंपा गया है। रेल मार्ग से बाहर जाने वाले यात्रियों को अधिकतम 72 घंटे के भीतर का कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा। ऐसे यात्री जो कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट नहीं लाएंगे उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आगे की यात्रा की अनुमति होगी। पॉजिटिव आने पर उसे क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा। इसके लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Back to top button