![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210413-WA0301.jpg)
कवर्धा,बोड़ला: थाना बोडला द्वारा अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा शराब का परिवहन करने वाले के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही । 02. – 90 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब एवं एक मोटर सायकल किया गया जप्त . 02 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा , अति . पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा निमितेश सिह पुलिस अनुविनागीय अधिकारी महोदय बोडला के मार्गदर्शन में थाना बोडला पुलिस के द्वारा दिनांक 13.04.2021 को पोडी तरफ से बोडला की ओर एक मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स कमांक सीजी -09 , जेई -6307 मे दो व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा रखकर बिक्री करने परिवहन करते ले जा रहे हैं की सुचना मुखवीर के जरिये प्राप्त हुई है जिसको घेराबंदी / नाकाबंदी कर तहसील चौक के पास पकडा गया जो आरोपी 01.रितेश चंद्रवंशी पिता संतोष चंद्रवंशी उम्र 25 साल , 02 , मुकेश श्रीवास पिता देवसिह श्रीवास उम्र 21 साल दोनो साकिनान गंडई खुर्द थाना पांडातराई के कब्जे से दो अलग – अलग बोरियों में रखे कुल 90 पौवा देशी प्लेन मंदिरा किमति 7200 रू . को जप्त किया गया कि आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध कमांक 70/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतराम सोनी , सउनि नरेन्द्र सिंह ढाकुर , प्र.आर .244 बलीराम महोदिया , आरक्षक -764,739,422,416,755 एवं डायल -112 के अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।