कलेक्टर ने किया नवागढ़ विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षणकलेक्टर ने किया नवागढ़ विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण Collector inspected vaccination centers of Nawagarh block
कलेक्टर ने किया नवागढ़ विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा
बेमेतरा 12 अप्रैल 2021-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीते दिनों नवागढ़ ,सम्बलपुर ,मारो ,टेमरी एवं नांदघाट का दौरा कर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। श्री तायल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन करवाने और कोरोना के लक्षण लगने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। कोरोना महामारी को हराने कोरोना गाइडलाईन के नियम जैसे-हाथों को सेनेटाइस करते रहे, साबुन से हाथों को धोना, दो गज की दूरी रखना, मास्क का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें तथा घर पर सुरक्षित रहे, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें एवं परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा करें व ध्यान रखें।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395