छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले के कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण Collector inspected Covid Care Centers in the district

कलेक्टर ने जिले के कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण
सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 11 अपै्रल 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज जिले के कोविड केयर सेंटर जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र और बालक बुनियादी शिक्षा परिसर गरांजी का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री साहू ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम है, किन्तु भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए सभी कमरों के कैमरों की स्थिति, कमरों एवं शौचालयों की साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, चिकित्सकों एवं स्टाफ के रूकने की व्यवस्था सहित सभी जरूरी व्यवस्था समयपूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। इस दौरान कलेक्टर ने बालक बुनियादी शिक्षा परिसर में रखी वॉशिंग मशीन का निरीक्षण किया और उसे उपयोग में लाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एआर.गोटा, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button