छत्तीसगढ़

बच्चों के विशेष मदद के लिए राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की मदद लेने के लिए अपील किया जा रहा है National Children’s Free Child Helpline No. 1098 is being appealed for special help for children.

बच्चों के विशेष मदद के लिए राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की मदद लेने के लिए अपील किया जा रहा है

चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घण्टे चलने वाली निःशुल्क फोन एंव आउटरीच सेवा है। उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एंव संरक्षण की जरूरत है। जिला प्रशासन के निर्देश कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कराने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 टीम शहरी क्षेत्रों एंव ग्रामीण क्षेत्र में पृथक पृथक टीम बनाकर कार्य कर रहे हैं। ताकि किसी भी इमरजेंसी और बच्चों की सुरक्षा के लिए त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम, बच्चों को नशा से उन्मूलन, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रमिक रोकथाम, बच्चों में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, दोषियों पर कार्यवाही, बच्चों को गुड टच एंव बेड टच की जागरूकता किया जा रहा है। बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के उपरांत शासन के योजना अनुसार पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है। अनाथ, घुमन्तु, लावारिस, गुमशुदा, एकल अभिभावक, दिव्यांगों, बीमारियों से ग्रसित बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की मदद ले सकते हैं। जागरूकता कार्य में चन्द्रकान्त यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, राजेश कुमार कश्यप, तबस्सुम खान, दुर्गा साहू, दुर्गेश साहू टीम मेम्बर एंव रामलाल पटेल वालेंटियर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button