छत्तीसगढ़

सर्व नाई समाज के जिला सह सचिव ने लगवाया कोरोना के प्रथम चरण का टीका District-cum-secretary of Sarva Nai Samaj has installed the first phase of the corona vaccine

।। सर्व नाई समाज के जिला सह सचिव ने लगवाया कोरोना के प्रथम चरण का टीका ।।

।। कवर्धा न्यूज़ ।।

।। लगभग 16 माह पूर्व चीन से प्रारंभ होने वाले कोरोनावायरस दुनिया में तहलका मचा चुका है, ऐसे में आखिरकार भारत सरकार ने इसका समाधान भी ढूंढ निकाला है। जहां कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु विभिन्न शहरों, नगरों, महानगरों में टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों में किया जा रहा है वहीं पर नगण्य कुछ लोगों के द्वारा इस टीकाकरण पर निराधार सवालिया निशान लगाया गया। हालांकि हम सब कोविड-19 से सुरक्षा हेतु टीकाकरण कराकर ही आश्वस्त हो सकते हैं, इसकी रोकथाम कर सकते हैं। इसके संक्रमण अथवा फैलाव को कम कर सकते हैं। ऐसे में जिला कबीरधाम अंतर्गत निवासरत सर्व नाई समाज के जिला सह सचिव मन्नूलाल चंद्रसेन कोविड-19 के प्रथम चरण का 0.5 एम.एल.का टीकाकरण कराकर स्वयं बहुत ही आश्वस्त हैं एवं उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से सर्व नाई समाज के साथ-साथ सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि यह टीका बहुत ही सुगम है। इसमें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त स्वास्थ्यगत परेशानी संभव नहीं है, इसलिए सभी नागरिकों को यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए एवं स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को भी सुरक्षित रखना चाहिए इससे किसी भी प्रकार का डर अथवा खतरा नहीं है ।।

Related Articles

Back to top button