कवर्धा/पोंड़ी: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि थाने में दर्ज प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र अपराध मुक्त हो सके, इसी तारतम्य में
प्रार्थी मोहित यादव निवासी सारंगपुर चौकी पोड़ी द्वारा दिनांक -29/03/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे पिता जी श्री जगुआ यादव को आरोपी नारायण यादव द्वारा जमीन विवाद को लेकर डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, कि रिपोर्ट पर थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 60/21 धारा 294 ,323,506(B)ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जगुआ यादव को गंभीर अवस्था में बोड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे गंभीर चोट लगी थी जिसका मेडिकल रिपोर्ट विवेचना के दौरान अस्पताल से प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 307 IPC जोड़ा गया। तथा आरोपी का पता तलाश कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक संतराम सोनी के दिशा निर्देश में चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे के द्वारा टीम बनाकर किया जा रहा था, जिन्हें सफलता प्राप्त हुई और फरार आरोपी नारायण यादव जो उक्त घटना को अंजाम देकर पुलिस के डर से लगातार फरार था जिसका पता तलाश कर ग्राम बिजरहा से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक संतराम सोनी के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनिरीक्षक संदीप चौबे तथा चौकी पोड़ी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।