आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है जिसमें 3 आरोपी फरार हैं और पुलिस ने लगभग 320 किलो गांजे से भरी बोरियों को बरामद किया है Succeeded in arresting the accused, in which 3 accused are absconding and the police have recovered sacks filled with about 320 kg of cannabis.

कटघोरा थानांतर्गत जड़गा चौकी तथा पसान थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गांजा तस्करी की सूचना पर नाकेबंदी की गई. पुलिस की पहली टीम ने पायलटिंग करते जा रहे हैं. 4 तस्करों को चार बोरी गांजा से भरे बोलेरो CG 11 MA 4483 समेत दबोच लिया उनके पकड़े जाने की भनक लगते ही एक आरोपी गांजा से भरे स्कार्पियो CG 10 AE 0683 को खेत में छोड़कर भाग निकला.

मामले में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक एवम एस डी ओ पी कटघोरा के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी तथा पसान थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने टीम बनाकर कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे से होते हुए मुख्य मार्ग से गांजा तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी. शुक्रवार को भी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गांजे की खेप लेकर नेशनल हाईवे के रास्ते जा रहे हैं.
आला अफसरों से दिशा निर्देश मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा बैराघाट के समीप घात लगाकर बैठी थी इसी दौरान देर रात एक बोलेरो मौके पर पहुंची. पुलिस ने बोलेरो को रोककर तलाशी ली तो चार बोरी में गांजा बरामद किया. इस बोलेरो में 4 लोग सवार थे पुलिस पूछताछ कर रही है इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस तो चालक की खेत की ओर भागने लगा पुलिस ने पीछा शुरू किया तो चालक गांव के खेत में स्कार्पियो छोड़कर भाग निकला.
पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है जिसमें 3 आरोपी फरार हैं और पुलिस ने लगभग 320 किलो गांजे से भरी बोरियों को बरामद किया है आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि इसके मुख्य सरगना जांजगीर चाम्पा का वरुण चन्द्रा और अनूपपुर भादा गाँव का दौलत केवट होना बताया गया है.




