सरपंच संजय वर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए ग्रामीणों से की अपील
छत्तीसगढ़ ठेलका :- साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत भेनडरवानी के सरपंच संजय वर्मा, उप सरपंच प्रतिनिधि डोमन साहू ने ग्राम भेण्डरवानी आश्रित ग्राम करमतरा के ग्रामीणों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने एवं लोगो से दुरी बनाके अपने घरों में ही रहने की आह्वान किया। जिला बेमेतरा कलेक्टर शिव अंनत तायल के आदेशानुसार ग्राम पंचायत भेनडरवानी पंचायत क्षेत्र में शनिवार से शुक्रवार तक सम्पूर्ण लॉक डाउन को सफल बनाने कोटवार द्वारा मुनादी कराया गया। बाहर से आने वाले अप्रवाशी मजदूरों की गांव में आवाजाही पर पुर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है। अप्रवासीयों के लिए 14 रोज तक कोरंन टाइम में रखा जाएगा और ग्राम वासी को सुचना किया गया की किसी भी तरह की कोविड 19 के नियम के उल्लंघन करने पर उसके उपर नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
आसपास के ग्रा.पं. चिल्फी, बेलगांव में अप्रवासी मजदूरों मजदूरों के लिए स्कूल में कोरोंटाइन में रहने की व्यवस्था की गई है।