कोरोना महामारी से बचाओ के लिए लोगो को जागरूक कर रहे मरवाही विधयाक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव Marwahi MLA Dr. Krishna Kumar Dhruv is making people aware to save from corona epidemic
*कोरोना महामारी से बचाओ के लिए लोगो को जागरूक कर रहे मरवाही विधयाक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव*
*मरवाही विधायक माननीय कृष्ण कुमार ध्रुव जी आज सुबह उठते ही गांव के दौरा में पहुँच गए और लिटियासराई के आस पास गांव में जहाँ मनरेगा कार्य चल रहा जहां गांव में लोग इकट्ठा खड़े होकर चर्चा कर रहे थे वो रुककर लोगों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये*
*और कहाँ की इस वक्त जीपीएम जिला की सबसे बड़ी चिंता की बात है कि कोरोना गांव में पहुँच गयी इससे खतरा बढ़ गया है लोगो में जागरूकता लाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण है*
*कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं. ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.*
*लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें ये महत्त्वपूर्ण है*
*अगर आप छींक रहे हैं या फिर खांस रहे हैं तो अपने मुंह के सामने टिश्यू ज़रूर रखें और अगर आपके पास उस वक़्त टिश्यू ना हो तो अपने हाथ को आगे कर कोहनी की ओट में छीकें या खांसें.*
*अगर आपने कोई टिश्यू इस्तेमाल किया है तो उसे जितनी जल्दी हो सके डिस्पोज़ कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसमें मौजूद वायरस दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं.*
*यही वजह है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर दूर रहने की सलाह दी गई है*.
*इसके अलावा बहुत सी जगहों पर लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों में ही रहें और जब तक बहुत ज़रूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें. ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके.*
*विधायक जी के साथ प्रवक्ता एवमं प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बघेल मौजूद थे*